Delhi : तस्करों ने निगले सोने के बिस्कुट, अब तक पेट से निकाला गया 1 किलो गोल्ड

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) पर सोने की तस्करी (Gold Smuggling) का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर कस्टम अधिकारी भी हैरान हैं। मामले में दो महिलाओं समेत उज्बेकिस्तान के तीन नागरिकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। तीनों को दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल ( Government Hospital) में भर्ती कराया गया है।
यहां पिछले कुछ दिनों से उनके पेट के अंदर से लगातार सोना निकाला जा रहा है। उन्होंने सोने के बिस्किट (Gold Biscuit) को काटकर निगल लिया था। उन्होंने सोने के बिस्किट को काटकर निगल लिया था। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इस तरह से सोने के बिस्कुट काटकर निगल कर तस्करी का ऐसा पहला मामला सामने आया है।
उनका कहना है कि ड्रग्स या सोने की तस्करी में माफिया पहले उन्हें कैप्सूल (Capsule) में पेस्ट के रूप में भरते हैं, फिर वाहक इन कैप्सूलों को निगलते हैं और एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल को पार करने का काम करते हैं, लेकिन इस मामले में बिना किसी सावधानी के, सोने के बिस्कुट को कटवाकर सोने के टुकड़ों को ऐसे ही इन लोगों ने निगल लिया है।
फिलहाल इन तीनों विदेशी नागरिकों (Foreign Nationals) को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिनों से दवा देकर उनके पेट के अंदर से सोना निकाला जा रहा है. अब तक एक किलो से ज्यादा सोना बरामद किया जा चुका है। उसके पेट में अभी और सोना बाकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS