दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज, 35% सस्ती हुई शराब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Rajdhani Delhi) में लागू हुई नई आबकारी निति (New Excise Policy) का असर दिखने लगा है। जिससे शराब के शौकीनों (Liquor enthusiasts) को बड़ी राहत मिली है। अब दिल्ली की जनता को सस्ते दामों में शराब मिलने लगी है। कीमतों में यह कमी नई नीति के आने से हुई है। साथ ही दुकानदारों को भी पहले से ज्यादा फायदा होगा।
दरअसल, बड़ी संख्या में दिल्लीवासी आसपास के जिलों जैसे फरीदाबाद और गुरुग्राम (हरियाणा) में शराब खरीदने जाते हैं जो सस्ती थी। नई पॉलिसी (New Policy) आने के साथ ही स्टोर के मालिक को एमआरपी (MRP) पर छूट देने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली के चुनिंदा स्टोर्स (Selected Stores) पर चुनिंदा ब्रांड्स (Selected Brands) पर 35% तक की छूट मिल रही है।
इसके साथ ही जल्द ही अब हवाई यात्रा करने वाले भी घरेलू रूट पर यात्रा करते हुए भी दिल्ली एयरपोर्ट पर डिस्काउंट रेट पर प्रीमियम शराब खरीद सकेंगे। अगले कुछ दिनों में तीन टर्मिनलों पर भारतीय और विदेशी ब्रांड की छह शराब की दुकानें खुल सकती हैं। दिल्ली सरकार (Government of Delhi) के आबकारी विभाग ने खुदरा लाइसेंसधारियों को एक गैर-अनुरूप क्षेत्र (मिश्रण उपयोग क्षेत्र) से उसी क्षेत्र में एक अधिकृत वाणिज्यिक बाजार में स्थानांतरित करने की अनुमति दी है।
इस निर्णय से 134 शराब की दुकानों को लाभ हो सकता है, जो उन क्षेत्रों में नहीं खुल सकीं क्योंकि निगमों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। नई आबकारी नीति दुकानों को अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए उपहार और छूट की पेशकश करने की अनुमति देती है।
आईजीआई हवाई अड्डे (IGI Airport) पर घरेलू खंड में अब स्टोर एक नए विकल्प के रूप में उभरेंगे। शराब सस्ती होने के कारण इंटरनेशनल अराइवल टर्मिनल (International Arrival Terminal ) की ड्यूटी फ्री दुकानों में आने जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। नीति के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर 10 स्टोर खोले जा सकेंगे। अधिकारियों ने कहा कि टर्मिनल (Terminal ) 1, 2 और 3 के आगमन और प्रस्थान खंड में एक-एक छह स्टोर मार्च के पहले सप्ताह में खुलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS