दिल्ली सरकार का बस यात्रियों को तोहफा, 32 नई DTC बसें बेड़े में शामिल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली सरकार का बस यात्रियों को तोहफा, 32 नई DTC बसें बेड़े में शामिल, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिखाई हरी झंडी
X
कैलाश गहलोत ने कहा कि बधाई दिल्ली! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सक्षम नेतृत्व में हमने मार्च 2020 से अब तक दिल्ली की सड़कों पर 452 नई अत्याधुनिक बसें जोड़ी हैं। इसी कड़ी में आज मैंने राजघाट डिपो से 32 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर (DTC and Cluster Buses) बसों में सफर करने वाले लोगों को तोहफा मिला है। आधुनिक सुविधा से लेस 32 नई डीटीसी बसों को आज बेड़े में शामिल किया गया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Transport Minister Kailash Gehlot) ने सोमवार को राजघाट डिपो (Rajghat Depot) से 32 'लो फ्लोर एसी' बसों (32 'Low Floor AC' Buses) को हरी झंडी (Green Signal) दिखाकर रवाना किया है। आज इन बसों को राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक बसों के बेड़े में शामिल किया।

इन बसों को 'दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिक सिस्टम लिमिटेड' की क्लस्टर योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर उतारा गया है। गहलोत ने बताया कि नयी बसे आपात बटन, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, आपात स्थिति में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक बसों के बेड़े में मार्च 2020 से अब तक 452 नयी बसों को शामिल कर राष्ट्रीय राजधानी की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया है।

कैलाश गहलोत ने कहा कि बधाई दिल्ली! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सक्षम नेतृत्व में हमने मार्च 2020 से अब तक दिल्ली की सड़कों पर 452 नई अत्याधुनिक बसें जोड़ी हैं। इसी कड़ी में आज मैंने राजघाट डिपो से 32 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Tags

Next Story