दिल्ली सरकार की मुनाफाखोर एंबुलेंस चालकों पर बड़ी कार्रवाई, अब नहीं ले सकेंगे मनचाहा किराया

दिल्ली सरकार की मुनाफाखोर एंबुलेंस चालकों पर बड़ी कार्रवाई, अब नहीं ले सकेंगे मनचाहा किराया
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों की बढ़ती भीड़ के बीच कुछ निजी एम्बुलेंस संचालक अवैध ढंग से अत्यधिक शुल्क ले रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली में निजी एम्बुलेंस सेवाएं अवैध ढंग से अत्यधिक शुल्क ले रही हैं।

Delhi Coronavirus दिल्ली में एक तरफ कोरोना (Corona Pandemic) से लोग मर रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस महामारी में भी लोगों को लूटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। दिल्ली में कई दिनों से सुन रहे थे कि कुछ ही दूरी के एम्बुलेंस (Ambulance Drivers) मनचाहा किराया मांग रहे है। कई ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई लेकिन ऐसे मामले बढ़ते चले गए जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बड़ा कदम उठाया है। अब निजी एम्बुलेंस सेवाओं द्वारा लिए जाने वाले शुल्क तय कर दी है। जो कि चालक अब 1,500 से 4,000 रुपये के बीच में ही ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों की बढ़ती भीड़ के बीच कुछ निजी एम्बुलेंस संचालक अवैध ढंग से अत्यधिक शुल्क ले रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि दिल्ली में निजी एम्बुलेंस सेवाएं अवैध ढंग से अत्यधिक शुल्क ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए, दिल्ली सरकार ने अधिकतम कीमतें तय की हैं, जो निजी एम्बुलेंस सेवाएं ले सकती हैं।

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि राजधानी में 10 मई तक 1200 आईसीयू बेड तैयार करने की योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी चल रही थी। दिल्ली में 700 टन की जरूरत है लेकिन कभी 300, 400 450 टन ही मिल रही थी। लेकिन बुधवार को 700एमटी ऑक्सीजन मिली है।

Tags

Next Story