दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अगले दो महीने दिल्लीवासियों को मिलेगा फ्री में राशन

Delhi Lockdown दिल्ली में कोरोना (Corona Pandemic) से हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके है। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाया है। जिसके कारण गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग के लोगों को खाने पीने की समस्या हो रही है। इसी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है। ये घोषणा उन लोगों के लिए किया गया है जो इस कठिन समय में अपना भरण पोषण करने में असमर्थ है।
दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके: दिल्ली के मुख्यमंत्री https://t.co/3yaOgAS9p4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने मुफ़्त में राशन दिया जाएगा, दिल्ली में लगभग 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन दो महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सभी ऑटो और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये देकर उनकी मदद करेगी ताकि इस आर्थिक तंगी के दौर में उनको थोड़ी मदद मिल सके।
लॉकडाउन में ग़रीबों को सबसे ज़्यादा आर्थिक मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उनके लिए कुछ घोषणायें https://t.co/53ujzyjV6X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2021
केजरीवाल ने दो महीने तक लॉकडाउन जारी रहने से साफ इनकार किया है। आगे कहा कि दिल्ली सरकार सभी टैक्सी और ऑटो ड्राइवरों को 5000 रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देगी ताकि उन्हें इस वित्तीय संकट के दौरान थोड़ी मदद मिल सके। सीएम केजरीवाल ने कहा कि इससे एक लाख 65 हजार ड्राइवर को मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकले।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS