दिल्ली सरकार का ऐलान- 'पैरा ट्रांजिट' वाहन चालकों को 5-5 हजार की दी जाएगी आर्थिक सहायता

Delhi Lockdown दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के कारण लगे लॉकडाउन ने सभी वर्गों के लोगों पर प्रभाव डाला है। उनको रोजी रोटी कमाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा मार पैरा ट्रांजिट वाहनों चालकों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि लॉकडाउन के कारण वे कहीं जा नहीं सकते क्योंकि सार्वजनिक वाहनों को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Government) सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा रहा है। इसी के तहत दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) ने रविवार को बताया कि उनके विभाग ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान हर 'पैरा-ट्रांजिट' वाहन चालक (Para Transit Drivers) को पांच-पांच हजार रुपए की एकमुश्त सहायता (Financial Assistance) देने की योजना के तहत 1.5 लाख से अधिक मामलों को मंजूरी दी है।
माननीय मुख्यमंत्री @arvindkejriwal के नेतृत्व में, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि परिवहन विभाग ने 1,55,301 मामलों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम से पैरा ट्रांजिट वाहनों के चालक / मालिक को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में ₹ 5000 वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।
— Kailash Gahlot (@kgahlot) May 23, 2021
गहलोत ने ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने 1,55,301 मामलों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम से 'पैरा ट्रांजिट' वाहनों के चालकों / मालिकों को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपए वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने एकमुश्त वित्तीय सहायता की इस योजना में ई-रिक्शा मालिकों को भी कवर करने का फैसला किया था।
इस फैसले से दिल्ली में पंजीकृत ई-रिक्शा के मालिकों और 'पैरा-ट्रांजिट' वाहनों के 60,000 से अधिक परमिट धारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने ऑटो-टैक्सी चालकों को 5-5 हजार रुपए की सहायता योजना को पहले ही मंजूरी दे दी थी। कोरोना की दूसरी लहर और दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऑटो-टैक्सी चालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से पैरा-ट्रांजिट वाहनों के सभी पीएसवी बैज और परमिट धारकों को 5-5 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS