दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी वैक्सीन

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में दी जाएगी वैक्सीन
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन देंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे। इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए।

Delhi Corona vaccination Campaign दिल्ली में कोरोना (Delhi Coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। इसी बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बड़ा निर्णय लिया है। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन (Free Vaccine) दी जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन देंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे। इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए।

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सरदार पटेल कोविड केंद्र और राधा स्वामी सत्संग ब्यास का दौरा किया और यहां कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए दी जाने वाली सुविधा का जायजा लिया। इन दोनों कोविड केंद्रों पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है।

केजरीवाल ने कहा कि इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं, अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी ईजाद होंगी।

Tags

Next Story