मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में पहली बार होगा दिल्ली का बजट पेश, 17 मार्च से बजट सत्र शुरू

दिल्ली में 17 मार्च से बजट सत्र शुरू होगा। ऐसा पहली बार होगा जब 2015 के बाद मनीष सिसोदिया दिल्ली का बजट पेश नहीं करेंगे। दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में गड़बड़ी पाए जाने के बाद सीबीआई ने पिछले रविवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। इसके दो दिन बाद यानी मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस बार कैलाश गहलोत पेश करेंगे बजट
राजस्व, परिवहन और अन्य विभागों को संभालने वाले दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को वित्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2 मार्च को कार्यभार संभालने के बाद से, गहलोत ने अधिकारियों के साथ बजट की तैयारी पर काफी चर्चा की है और साथ ही अब तक कई बैठकें भी कर चुके हैं। साथ ही अधिकारियों को पिछले छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।
17-23 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र बुलाया गया है। बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल एलजी वीके सक्सेना का अभिभाषण होगा और दूसरे दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जा सकता है, इन सभी के बाद से 23 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा।
कैलाश गहलोत ने बजट को लेकर कहा
कैलाश गहलोत ने कहा कि आगामी बजट दिल्ली के विकास को प्रगति देगा। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम प्रगतिशील बजट पेश करने के लिए तेजी के साथ काम कर रहे हैं। पिछले आठ सालों के दौरान किए गए विकास के कार्यों को हम और आगे बढ़ाएगें।
दिल्ली का बजट पेश होने से पहले दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले बजट में 20 लाख नौकरियों का वादा किया था। पिछले साल से 400 नौकरियां भी पैदा नहीं की गई हैं। साथ ही यह सवाल भी खड़ा किया कि प्रश्नकाल का समय निर्धारित न करके सरकार विपक्षी सदस्यों को सदन में बोलने नहीं देती, सही से चर्चा भी नहीं होती है। अगर इस बजट सत्र में प्रश्नकाल शामिल नहीं होता है तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS