Budget Session 2022 : 23 मार्च से शुरू होगा दिल्ली का बजट सत्र, लोगों ने की मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर पुस्तकालय खोलने की मांग

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को बजट सत्र (Budget Session) को लेकर बडा फैसला लिया है। यह सत्र 23 से 29 मार्च तक चलेगा। सरकार ने एक आधिकारिक ऐलान (Official Announcement) कर इसकी जानकारी दी। हालांकि इस बार बजट को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने एक नई पहल की है। इसके लिए सरकार ने लोगों से सुझाव मांगे थे कि दिल्ली का बजट कैसा हो और आम आदमी से जुड़े किन मुद्दों को इसमें शामिल किया जाए।
दिल्ली का बजट कैसा होना चाहिए, इस मुद्दे पर अपनी राय देने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) को कुल 5500 सुझाव मिले हैं। पिछले साल मौजूदा बजट के लिए देशभक्ति का बजट बनाने के बाद अब अगले साल यानी 2022-23 के लिए सरकार ने इस बार भी एक नया प्रयोग किया है। जिसके तहत इस बार दिल्ली का बजट जनता की राय पर बनाया जाएगा।
दिल्ली का सालाना बजट तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों से सलाह और सुझाव मांगे थे, जिनका समय 15 फरवरी को खत्म हो गया। दिल्ली सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के क्षेत्रों से जुड़े समाज के सभी वर्गों से प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुझावों का उद्देश्य निवासियों के सामने आने वाली जमीनी समस्याओं का समाधान करना है। सुझाव में शहर के एक जागरूक व्यक्ति ने मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinics) की तर्ज पर मोहल्ला पुस्तकालय खोलने की मांग की है। इसी तरह, एक अन्य निवासी ने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के लिए किफायती पार्किंग (Affordable Parking) की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS