Delhi में अब से सिर्फ इतने लोगों को ही मिलेगी फ्री बिजली, आप भी आगे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ, पढ़िये आवेदन का तरीका

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पिछले दिनों फ्री बिजली (free electricity) को लेकर एक बड़ी घोषणा की थी, जिसके तहत एक अक्टूबर से बिजली के बिल पर सब्सिडी (subsidy) सिर्फ उन्हीं को मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे। एक अक्टूबर से सब्सिडी लेने के लिए 30 सितंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख थी।
आकड़ों के मुताबिक गुरुवार की दोपहर तक 22.82 लाख के अधिक उपभोक्ताओं ने इसके लिए आवेदन किया है। दिल्ली में करीब 58 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 47 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलती है। इनमें से करीब 30 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो आता है और बाकी का बिजली बिल आधा आता है। इस हिसाब से अब से करीब आधे लोगों को ही बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी। अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया तो जल्द से जल्द कर दीजिये। अब भी आपको बिजली बिल पर सब्सिडी मिल सकती है। हम आपको बताते हैं की किस तरह से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है-
अब भी कर सकते हैं आवेदन
अगर आप ने अभी तक बिजली बिल सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं किया तो घबराइए मत, आप अभी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बस आपको अक्टूबर महीने का पूरा बिल देना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने नियम बनाया था कि जो उपभोक्ता 30 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर देंगे उनकी सब्सिडी जारी रहेगी। इसी तरह जो उपभोक्ता अक्टूबर के महीने में इसके लिए आवेदन करेंगे, उनको अगले महीने यानी नवंबर से सब्सिडी मिलना शुरू होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सब्सिडी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई किया जा सकता है-
- बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा, सब्सिडी जारी रखने के लिए इसे भरना जरुरी होगा। इस फॉर्म में कंज्यूमर का नाम, कनेक्शन नंबर और एड्रेस भरना
- होगा। इस फॉर्म को नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस ले जाकर जमा करना होगा।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए दिल्ली सरकार ने मोबाइल नंबर 7011311111 जारी किया है। इस पर मिस कॉल देकर या व्हाट्सऐप पर 'Hi' लिखकर
- भेजना होगा ।जिससे फॉर्म भरने का लिंक आ जाएगा। फॉर्म भरने के 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और सब्सिडी जारी रहेगी।
- जो लोग ऑनलाइन बिल भरते हैं, उन्हें ई-बिल के साथ एक हाइपरलिंक मिलेगा। इस लिंक से आप फॉर्म भर सकते हैं।
- बिजली विभाग के ऑनलाइन ऐप पर सब्सिडी फॉर्म के लिए अलग सेक्शन दिखेगा। यहां ग्राहक फॉर्म भरकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए जगह-जगह जागरूकता कैंप भी लगाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS