Delhi News: छात्रों के भविष्य के लिए दिल्ली सरकार चलाएगी देश का पहला 'मैंटोर कार्यक्रम', सोनू सूद होंगे ब्रांड एंबेसडर

Delhi News दिल्ली में छात्रों (Future Of Students) को भविष्य से अवगत कराने के लिए 'मैंटोर कार्यक्रम' (Mentor Program) चलने वाला है। इसकी घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करके की है। इस दौरान सीएम केजरीवाल, सोनू सूद के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) भी मौजूद रहे।
आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है।अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा: अभिनेता सोनू सूद pic.twitter.com/9E1Ez8VN2B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2021
देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे। वहीं अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/GzfB9Su9iq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2021
अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा। सोनू सूद ने कहा कि हमने कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की। हम बच्चों के भविष्य के लिए आए है और उसी के लिए काम कर रहे है। इससे पहले, दिल्ली में अभिनेता सोनू सूद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को उनकी पसंद का करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कुछ छात्रों बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका मार्गदर्शन करने वाले बहुत कम लोग होते हैं। हम शिक्षित लोगों से इन छात्रों का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं। वहीं ये पायलट प्रोजेक्ट पिछले 2 सालों से चल रहा था। जो की सफल रहा है। इसलिए अब हम इसे पूरे देश में लागू करने जा रहे है।
दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/ddJGEy6qST
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2021
इस मेंटर योजना के तहत, 3 लाख से अधिक शिक्षित युवा 10 लाख स्कूली छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रशिक्षित कर मार्गदर्शन करेंगे। इन मेंटर्स के पास 4-5 बच्चे होंगे और वे न केवल उनसे करियर से संबंधित बात करेंगे बल्कि उनकी समस्याओं को हल करने में भी मदद करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS