दिल्ली सरकार का फैसला, विभाग में पांच साल से अधिक समय से तैनात अधिकारियों का होगा तबादला!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी सरकार (Delhi Government) के विभिन्न विभागों में पांच साल से अधिक समय से तैनात कनिष्ठ अधिकारियों में इस महीने के अंत तक फेरबदल किया जा सकता हैं। हाल ही में हुई बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार (Chief Secretary Naresh Kumar) ने विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभागों में पांच साल से अधिक समय से तैनात स्टाफ सदस्यों (Staff Members) की सूची तैयार कर उनका तबादला करने का निर्देश दिया हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार की आधी से ज्यादा निचली नौकरशाही में करीब 8,000 कर्मचारी हैं। इन सभी के इस प्रक्रिया के तहत कवर किए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग ( Central Vigilance Commission) के दिशा-निर्देशों के अनुसार संवेदनशील पदों पर तैनात कर्मचारियों को हर साल, जबकि गैर संवेदनशील पदों पर तैनात कर्मचारियों का पांच साल बाद तबादला किया जाए।
वही दूसरी तरफ गुरुवार को दिल्ली सरकार ने 1 अक्टूबर से अगले साल 28 फरवरी तक मीडियम और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, ताकि इस सर्दी में प्रदूषण के स्तर पर नियंत्रण रखा जा सके। दिल्ली सरकार ने भी 15 जून को हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अपने पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखकर वायु प्रदूषण (Air Pollution) को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए 1 अक्टूबर से केवल बीएस 6-अनुपालन वाली बसों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
विशेष आयुक्त, परिवहन, ओपी मिश्रा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और सीएक्यूएम (CAQM) का ध्यान आकर्षित किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS