दिल्ली में शराबियों को झटका: अब शराब की एमआरपी पर नहीं मिलेगी कोई छूट, इस वजह से लिया फैसला

दिल्ली में शराबियों को झटका: अब शराब की एमआरपी पर नहीं मिलेगी कोई छूट, इस वजह से लिया फैसला
X
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सोमवार को शराब की एमआरपी पर छूट को बंद करने का आदेश दे दिया है।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ने शराबियों को बड़ा झटका दिया है। शराब (Liquor) की एमआरपी पर मिलने वाली छूट को बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर सरकार की तरफ से ऑर्डर भी जारी किया गया है। दिल्ली में शराब अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ती हुई और शराब की दुकानों के बाहर लंबी कतारे भी सामने आई थीं।

समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने सोमवार को शराब की एमआरपी पर छूट को बंद करने का आदेश दे दिया है। दिल्ली में अब शराब की दुकानों पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा। अब दुकानदार शराब की एमआरपी पर किसी भी तरह का कंसेशन, रिबेट या डिस्काउंट नहीं देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि कई इलाकों में शराब की दुकानों पर लोगों की कतार लगने के बाद यह निर्णय लिया गया। क्योंकि कुछ दुकानों ने शराब के विभिन्न ब्रांडों पर छूट की पेशकश की थी। अभी हाल ही में दिल्ली में शराब की दुकानों पर डिस्काउंट के चलते बाहर सड़कों तक भीड़ लगी हुई थी।

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ 4 मार्च को जनमत संग्रह करेगी। जिसमें केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति पर 10 लाख लोगों की राय ली जाएगी। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को कहा कि नई आबकारी नीति शहर भर में 850 शराब स्टोर खोलकर शराब को बढ़ावा देकर युवाओं को दिशाहीन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इन दुकानों के पास भीड़ के कारण महिलाएं भी असुरक्षित महसूस करती हैं। बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है और विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story