कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, CORONA टेस्ट के तय किए दाम, जानें रेट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत, CORONA टेस्ट के तय किए दाम, जानें रेट
X
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामलों के बीच आम जनता को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए कोरोना टेस्ट (Corona Test) का खर्चा कम कर दिया है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बढ़ते मामलों के बीच आम जनता को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को ऐलान करते हुए कोरोना टेस्ट (Corona Test) का खर्चा कम कर दिया है। अब दिल्ली के सभी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब (Pathology Lab) में पहले से कम कीमत पर आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) किया जाएगा।

दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि अब दिल्ली में RTPCR टेस्ट कराने के लिए सिर्फ 300 रुपये देने होंगे। इससे पहले राजधानी दिल्ली के लोगों को इस टेस्ट के लिए 500 रुपये देने पड़ते थे। वहीं, होम कलेक्शन सैंपल लेने के लिए RTPCR टेस्ट में 500 रुपये का खर्च आएगा। पहले इस टेस्ट के लिए लोगों को 700 रुपये देने पड़ते थे।

इसके साथ ही वही रैपिड एंटीजन ( Rapid Antigen) की बात करें तो पहले इसकी कीमत 300 रुपये थी, जो अब घटकर महज 100 रुपये तय की गई है। दिल्ली के ताजा हालात की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 12,306 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 18,815 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43 लोगों ने गवाई जान।

Tags

Next Story