दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को दिया निर्देश, कोरोना ऐप पर बिस्तरों की जानकारी करते रहें अपडेट

Delhi Coronavirus कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सभी अस्पतालों (Delhi Hospitals) को निर्देश दिया है। निर्देश के मुताबिक, कोरोना ऐप्लिकेशन (Corona App) और वेबसाइट (Website) पर बिस्तरों (ICU Beds) की उपलब्धता की जानकारी जितनी बार संभव हो सके उतनी बार अपडेट करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कोविड केंद्रों की तरह काम कर रहे सभी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम को दिए एक आदेश में कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि कई अस्पताल निर्दिष्त पोर्टल और दिल्ली कोरोना ऐप पर विभिन्न श्रेणी के बिस्तरों की उपलब्धता की स्थिति की अपडेट जानकारी नहीं दे रहे हैं। इसमें कहा गया कि इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं जो विश्वसनीय सूचना के अभाव में खाली बिस्तर ढूंढने पर समय एवं ऊर्जा खर्च करने पर मजबूर हो रहे हैं और अत्यंत उत्पीड़न एवं पीड़ा से गुजर रहे हैं।
अपडेट करने में दो घंटे से ज्यादा समय न लें
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि चिकित्सा निदेशक, चिकित्सा अधीक्षक एवं ऐसे केंद्रों के निदेशकों को जितनी बार संभव हो उतनी बार पोर्टल और दिल्ली कोरोना ऐप पर बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है लेकिन इसमें दो घंटे से अधिक का समय नहीं लगना चाहिए। दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 19,333 ऑक्सीजन बिस्तरों में केवल 2,170 बिस्तर शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उपलब्ध थे। 5,566 आईसीयू बेड में से केवल 32 बेड उपलब्ध थे।
कोरोना वायरस के 19,133 नए मामले आए
इस बीच, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,133 नए मामले आए हैं। वहीं इस महामारी से 20,028 डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए है। जबकि 335 और मरीजों की मौतें दर्ज़ की गईं। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 24.29 फीसदी पर आ गई है। इस समय दिल्ली में 90,629 सक्रिय मामले है। जिसमें से 50 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे है। इस नए मामले के साथ ही दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख 73 हजार से अधिक हो चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS