केजरीवाल सरकार ने सीमापुरी के लोगों को दिया Mohalla Clinic का गिफ्ट, मंत्री बोले- पडोसी राज्यों को भी मिल रहा हैं लाभ

राजधानी दिल्ली की सत्ता में बैठी केजरीवाल सरकार (Delhi government) दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) को लगातार सुधारने पर ध्यान दे रही है। इसी कढ़ी में सरकार ने सीमापुरी, नई सीमापुरी और सुंदर नगरी के लोगों को दो वार्डों में नए मोहल्ला क्लीनिक उपहार में दिए हैं। इन मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla clinics) में दिल्लीवासियों को मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल का लाभ मिलेगा।
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नई सीमापुरी के सुंदर नगरी में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उधर, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यहां मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना से क्षेत्र के सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) के दिल्ली के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने पर खुशी जताई।
राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla clinics) की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहां आने वाले मरीजों की संख्या की भी जांच की गई। उन्होंने पाया कि मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले मरीज न सिर्फ दिल्ली से हैं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी मरीज आ रहे हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश से इलाज के लिए आए मरीज से राजेंद्र पाल गौतम ने बातचीत की।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि मोहल्ला क्लीनिक (Kejriwal government) खुलने से दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली में रहने वाले पूरे देश के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण सीमापुरी में अधिक भीड़ आएगी। उन्होंने लोगों से लाइन में खड़े होकर अपना इलाज कराने की अपील भी की। वही उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla clinics) में मौजूद डॉक्टरों व कर्मचारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS