अब दूर होगी सार्वजनिक परिवहन की समस्या, दिल्ली सरकार ने सड़कों पर उतारी 700 निजी बसें

अब दूर होगी सार्वजनिक परिवहन की समस्या, दिल्ली सरकार ने सड़कों पर उतारी 700 निजी बसें
X
देश की राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण (air pollution) और लोगों की परिवहन समस्याओं (transport problems) को देखते हुए 700 से अधिक निजी सीएनजी बसें (cng buses) चलाने का फैसला किया है।

देश की राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण (air pollution) और लोगों की परिवहन समस्याओं (transport problems) को देखते हुए 700 से अधिक निजी सीएनजी बसें (cng buses) चलाने का फैसला किया है। दिल्ली परिवहन आयुक्त (delhi transport commissioner) को निर्देश के मुताबिक शनिवार से चरणबद्ध तरीके से ये बसें सड़कों से उतर रही हैं।

दोपहर तक इसका असर भी दिखने लगेगा। ये वही बसें हैं जो पर्यावरण बस सेवा (environment bus service) के नाम पर 24 नवंबर से एक महीने के लिए प्रदूषण की समस्या (pollution problem) को लेकर सड़कों पर उतरी थीं, लेकिन एक महीना पूरा होने के बाद इन्हें हटा दिया गया था। अब ये बसें एक जनवरी से फिर सड़कों पर आएंगी और 31 जनवरी तक अलग-अलग रूटों पर चलेंगी. इन बसों पर 'पर्यावरण बस सेवा' लिखा होगा और लोग डीटीसी की सुविधा से इनमें सफर कर सकेंगे।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (kailash gehlot) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर इन बसों के संचालन की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि इससे दिल्लीवासियों की परिवहन संबंधी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

गौरतलब है कि इन बसों का किराया उसी आधार पर जारी रहेगा जो नवंबर में सड़कों पर उतारने के समय तय किया गया था। यानी इन बसों का किराया डीटीसी बसों के समान ही रहेगा। ये बसें खासकर दक्षिणी दिल्ली (south delhi,) के संगम विहार (sangam vihar ) आदि रूटों पर ज्यादा चलाई जाएंगी। इसके अलावा इन बसों को अन्य क्षेत्रों के ग्रामीण और बाहरी इलाकों के रूटों से भी जोड़ा जाएगा।

Tags

Next Story