दिल्ली सरकार EDMC के खिलाफ इस मामले में करेगी कार्रवाई, गोपाल राय ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कार्रवाई करने वाली है। इस सिलसिले में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने मंगलवार को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल साइट (Ghazipur Landfill Site) पर आग (Fire) रोकने के वास्ते कदम नहीं उठाए गए है जिसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। राय ने कहा कि लैंडफिल साइट के एक हिस्से में रविवार शाम को आग लग गयी थी जिससे इलाके में प्रदूषण का स्तर (Pollution Level) गंभीर हो गया है।
डीपीसीसी के एक दल ने लैंडफिल साइट का किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के एक दल ने लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया और उसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस लैंडफिल साइट का प्रबंधन संभालने वाली ईडीएमसी ने वहां ऐसी घटना रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया। उन्होंने कहा कि ईडीएमसी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर में घटा वायु प्रदूषण का स्तर
मंत्री ने कहा कि डीपीसीसी ने विभिन्न एजेंसियों को पत्र लिखकर उनसे ऐसी सभी जगहों की निगरानी करने को कहा है जहां बढ़ते तापमान की वजह से आग लग सकती है। उन्होंने केंद्र से उत्तरी राज्यों में प्रदूषण का स्तर घटाने के लिए कार्य योजना विकसित करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली कोशिश कर रही है। दो संगठनों--आईक्यूएयर और सेंटर फॉर साइंस एडं इनवायरॉनमेंट ने अपनी रिपोर्टों में माना है कि शहर में वायु प्रदूषण का स्तर घटा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS