CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली @2047 किया लॉन्च, जानें इसे लेकर क्या कही खास बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली@2047 (Delhi@2047) लॉन्च किया है। इसमें 24 घंटे पानी की सप्लाई, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने सहित वर्ष 2047 में दिल्ली कैसी दिखेगी इसका खाका सीएम केजरीवाल ने पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को ऐसा शहर बनाना चाहते हैं जहां गरीब भी सम्मान से जी सके। साथ ही सबको इस पर गर्व हो। उन्होंने इस योजना के साथ ही दिल्ली को लेकर अपना दृष्टिकोण और सपना सभी के साथ साझा किया। आपको बता दें कि 'दिल्ली @2047' एक ऑनलाइन पहल है जिसमें सरकार कॉरपोरेट और एनजीओ के साथ सहयोग चाहती है। ताकि वे ज्यादा से ज्यादा दान देकर इस योजना का सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि 2047 के लिए हमने बेहतर और विस्तृत रोडमैप (कार्य योजना) तैयार किया है जिसमें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, स्कूलों में खेल-कूद की सुविधा ताकि प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके, जल स्रोतों का पुनरुद्धार, अतिक्रमण झेल रहे जल स्रोतों को मुक्त कराना, समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी सतत समाधान खोजना शामिल है।
'हम ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करेंगे'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी नजरों में दिल्ली के लिए एक सपना है, जब 2047 में हम एक राष्ट्र के रूप में 100 साल पूरे करेंगे (आजादी को 100 साल पूरे होंगे)। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम फिलहाल किसी काम को कल पर टाल रहे हैं। अगले कुछ साल में लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए हम विभिन्न क्षेत्रों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। हमारी इच्छा है कि लोगों को चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति हो, और यह अगले चुनाव से पहले हो जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि हम ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी करने के लिए थोड़े दिनों में तैयार नहीं हो सकते हैं, उसके लिए लंबी योजना चाहिए।
यूरोप की तर्ज दिल्ली की सड़कों को बनाया जाएगा आधुनिक और सुन्दर
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों में बहुत सुधार हुआ है और छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन इसका प्रमाण है, साथ ही शहर के अस्पतालों में सेवाओं में सुधार हुआ है, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य सुविधाओं से भी लाभ हुआ है। केजरीवाल ने सेवा क्षेत्र में भी किए गए कार्यों की सराहना की, जिसके कारण लोगों को अब अपने घर बैठे सेवा मिल रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश का झारोखा है और लोग भारत को उसी नजर से देखते हैं। उन्होंने कहा कि हम जिस दिल्ली का सपना देख रहे हैं, उसपर सभी को गर्व होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्य सड़कों को यूरोप के मानदंडों के अनुरुप आधुनिक और सुन्दर बनाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS