दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अच्छी शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की है कुंजी

नई दिल्ली। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा किसी भी क्षेत्र के विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति एक बेहतर समाज और एक विकसित राष्ट्र का निर्माण करता है। यह बातें गुरुवार को दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा के सरकारी स्कूलों में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में कही। गौरतलब है कि कुतुब रोड स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय, जीनत महल और सर्वोदय बाल विद्यालय का आज वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस वार्षिकोत्सव समारोह में दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने अपने संबोधन में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयास पर प्रकाश डाला और सभी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल, सुरक्षित, खुशनुमा और प्रेरक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए स्कूल प्रबंधन की भी सराहना की। इमरान ने दिल्ली में शिक्षा मॉडल की बेहतरी में सक्रिय भागीदारी के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया। मंत्री इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि बल्लीमारान क्षेत्र अब क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और दिल्ली के सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
मंत्री ने स्कूली बच्चों से वादा किया कि जल्द ही स्कूल के नई बिल्डिंग भी तैयार हो जाएगी और उनमे कक्षाएं मॉडल क्लास रूम की तर्ज पर चलेंगी। वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान स्कूल में अवार्ड और पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। इमरान हुसैन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान स्कूली बच्चों के उत्साह और छात्रों के दृढ़ संकल्प की सराहना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS