नये कोरोना स्ट्रेन को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए जारी की ये गाइडलाइंस

नये कोरोना स्ट्रेन को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए जारी की ये गाइडलाइंस
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश जारी किया है कि यूनाइटेड किंगडम से आने वाले जिन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। जिनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें 7 दिन के क्वारंटीन और 7 दिन के होम क्वारंटीन में रखा जाएगा।

दुनिया भर में ब्रिटेन के नये कोरोना स्ट्रेन से कहर मचा हुआ है। वहीं भारत में भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली में भी नये कोरोना स्ट्रेन के 9 मामले सामने आ चुके है। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने आज शुक्रवार को ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों और दिल्लीवासियों के लिए नई दिशा-निर्देश जारी किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश जारी किया है कि यूनाइटेड किंगडम से आने वाले जिन लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। जिनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें 7 दिन के क्वारंटीन और 7 दिन के होम क्वारंटीन में रखा जाएगा।

दिल्ली सरकार ने कहा कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों का दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्‍ट किया जाएगा। एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर के माध्यम से टेस्ट किया जाएगा। टेस्‍ट में आने वाले सभी खर्चों का भुगतान भी यात्रियों को करना होगा। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्‍ली के लोगों को ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन वायरस की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

बीते दिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना से हालात खराब है और देश में भी स्ट्रेन के मामले बढ़ रहे है। इसलिए सरकार को अभी ब्रिटेन के विमान को बहाल नहीं करना चाहिए। केंद्र सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाली उड़ानों से प्रतिबंध हटाकर उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यूके में कोविड की स्थिति गंभीर हो रही है। मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि यूके से आने वाली उड़ानों पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया जाए।

उधर, दिल्ली सरकार ने अपने अधीन मेडिकल कॉलेजों को खोलने की इजाजत दी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। दिल्ली में घर-घर जाकर जांच करने के दौरान हाल ही में ब्रिटेन से लौटे तथा उनके संपर्क में आए दो और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही ब्रिटेन में सामने आये वायरस के नए स्वरूप से दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर नौ हो गई है। इससे पहले ब्रिटेन से लौटे सात लोगों में वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) की पुष्टि हुई थी।

Tags

Next Story