केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति हुई फेल! शराब कारोबारियों की कमाई पर चली कैंची, कई दुकानें हुई बंद

देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता में बैठी अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की सरकार की नई आबकारी नीति (new excise policy) को अभी 7 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और दिल्ली में शराब की बिक्री (sale of liquor) को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बन गई है। असमंजस इतना बढ़ गया कि कुछ महीने पहले आए शराब कारोबारियों ने अपना दिल्ली से बोरिया और बिस्तर पैक करना शुरू कर दिया है।
मात्र 32 जोन में से 9 जोन के शराब कारोबारियों (liquor traders) ने इस साल अपने लाइसेंस (license) सरेंडर करने का फैसला किया है। दिल्ली में शराब पर भारी छूट देकर भले ही भरपाई करने की कोशिश की गई हो, लेकिन कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है। नई आबकारी नीति की वजह से दिल्ली में करीब 200 शराब की दुकाने बंद हो गयी है।
बताया गया है कि मुनाफा नहीं होने के कारण शराब की दुकानें लगातार बंद हो रही हैं। दिल्ली सरकार (delhi government) ने आबकारी नीति 2021-22 के तहत पिछले साल 849 शराब की दुकानों को लाइसेंस जारी किया था। मई तक सिर्फ 639 दुकानें ही खुल सकीं। आबकारी विभाग (Excise department) द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई शराब की दुकानों की नई सूची के अनुसार, जून तक उनकी संख्या घटकर केवल 464 रह गई है। हालांकि, दिल्ली सरकार (delhi government) ने 31 मई को खत्म हुई आबकारी नीति 2021-22 को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।
ऑफर की वजह से हुआ भारी नुकसान
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में शराब पर भारी छूट दी जा रही है। दिल्ली में कुछ स्थानों पर एक तरफ जहां एक खरीदनें पर दूसरी फ्री दी जा रही है। वहीं, कुछ स्थानों 25 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। बताया गया है कि बड़ी कंपनियां एक पर दूसरी बोतल फ्री देने की स्कीम लाकर नए ब्रांड को भी बढ़ावा दिया है। कारोबारियों ने नुकसान की यह भी वजह बताई है। छूट और मार्केट में नए ब्रांडों की वजह से भी कारोबारियों ने शॉप पर ताला डाल दिया।
आबकारी नीति (Excise Policy) के तहत, हर लाइसेंसधारी को नगरपालिका वार्ड(Municipal ward) में तीन वाइन शॉप खोलनी थी। अधिकारियों के मुताबिक, 272 नगरपालिका वार्डों में से 100 में दुकानों नहीं खुल सकी। दरअसल, इन वार्डो में दिल्ली मास्टर प्लान(Delhi Master Plan) नियमों के उल्लंघन के खिलाफ नगर निकायों की कार्रवाई के कारण दुकानें नहीं खुल सकीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS