इस अस्पताल को दिल्ली सरकार ने दिया खाली कराने का आदेश, जाने क्या है मामला

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North Delhi Municipal Corporation) के तहत चल रहे राजन बाबू टीबी अस्पताल (Rajan Babu TV Hospital) की जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि राजन बाबू टीबी अस्पताल जर्जर भवन में चल रहा था।
उन्होंने कहा कि निगम ने ही इस भवन को खतरे के रूप में घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद यहां इलाज किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री के इस आदेश के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह निगम चुनाव के लिए राजनीतिक चाल है, जिसका मकसद सिर्फ निगम को बदनाम करना है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत राजन बाबू टीबी अस्पताल डेंजर बिल्डिंग (Rajan Babu TB Hospital Danger Building) में चल रहा है। इसे निगम की ओर से ही खतरा घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यहां लोगों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन अगर यह इमारत गिर गई तो कई लोगों की मौत हो जाएगी। इन सब बातों को नजरअंदाज कर यहां इलाज किया जा रहा है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही कहा कि शहरी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव इसकी जांच करेंगे और जांच की रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले राजन बाबू टीबी अस्पताल की जांच का दिल्ली सरकार का आदेश दिल्ली सरकार की राजनीतिक चाल है, जिसका मकसद सिर्फ निगम को बदनाम करना है।
उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री को शिकायत मिलती तो वह पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम या राजन बाबू अस्पताल प्रशासन ( Rajan Babu Hospital Administration) से रिपोर्ट मांगते। प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार, उनके पास स्वयं सीलिंग अधिकार नहीं हैं। साथ ही कहा कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम 2012 के तहत खतरनाक इमारत को सील करने का अधिकार सिर्फ नगर निगम के पास है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS