दिल्ली सरकार का पर्यटकों को गिफ्ट देने की योजना, परिवहन विभाग बना रहा है ये प्लान

दिल्ली सरकार पर्यटकों के लिए एक नये प्लान पर काम कर रही है। इस प्लान के मुताबिक, राजधानी में आने वाले पर्यटक अब आसानी से दर्शन कर पाएंगे। क्योंकि दिल्ली सरकार 'किराये की बाइक' देने की योजना बना रही है। जिससे पर्यटक अपनी मर्जी से दिल्ली दर्शन कर सकेंगे। साथ ही साथ दिल्ली में इस योजना के माधयम से रोजगार को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
परिवहन विभाग शहर में लाइसेंस जारी करने की योजना में जुटा
योजना के मुताबिक, राजधानी में पर्यटक जल्द ही 'किराये की बाइक' से दिल्ली दर्शन कर सकेंगे। दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग शहर में किराये पर बाइक देने की सेवाएं शुरू करने के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना को सुदृढ़ करने में जुटा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगे की चर्चा के लिए अगले हफ्ते परिवहन मंत्री के समक्ष मसौदा योजना की प्रस्तुति दिये जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्तुति इस महीने की शुरूआत के लिए ही निर्धारित की गई थी लेकिन यह टाल दी गई थी।
लाइसेंसिंग प्राधिकरण के पास संचालक का लाइसेंस निलंबित करने की शक्ति होगी
किराये पर बाइक सेवा के लिए मसौदा प्रस्ताव को राज्य परिवहन प्राधिकरण की मंजूरी की जरूरत होगी। अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित योजना में उन आवेदकों को लाइसेंस प्रदान किया जा सकता है जिनके पास आवश्यक परमिट और बीमा कवर के साथ कम से कम पांच बाइक हों तथा वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए मजबूत वित्तीय स्थिति हो।
साथ ही, प्रतिष्ठान का कुशल प्रबंधन भी हो। अधिकारियों ने बताया कि ये लाइसेंस पांच साल के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाइक का समुचित रखरखाव नहीं करने और ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने की स्थिति में लाइसेंसिंग प्राधिकरण के पास संचालक का लाइसेंस निलंबित करने की शक्ति होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS