दिल्ली सरकार इतने हजार शिक्षकों को देगी टैबलेट, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शिक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बेहतर बनाने पर पूरा जोर दे रही है। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के बड़ा फैसला किया है। सरकारी स्कूलों के नवनियुक्त शिक्षकों (Teachers) को टैबलेट (Tablets) देने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) द्वारा नवनियुक्त 2 हजार से अधिक शिक्षकों को सुविधा दी जा रही है। जिससे बच्चों की शिक्षा और ज्यादा बेहतर हो सके। इस बारे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने यह जानकारी दी है।
शिक्षकों को टैबलेट देना बेहतर शिक्षा में एक कदम
सिसोदिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार का नजरिया प्रत्येक बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराना है और शिक्षकों को टैबलेट देना इस दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा टैबलेट के उपयोग से बेहतर शिक्षण हो सकेगा और शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने में रचनात्मक तकनीकों का उपयोग करने के लिए सशक्त बनाएगा। सिसोदिया ने कहा कि शिक्षण में नए तकनीकों को शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि टैबलेट से शिक्षक मौजूदा कोविड समय में बिना किसी परेशानी के अपना काम कर सकेंगे।
2018-19 में कुल 60,555 शिक्षकों को दिए गए थे टैबलेट
दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोविड के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, नवनियुक्त शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए हैं ताकि शिक्षक छात्रों के साथ ऑनलाइन जुड़ सकें और बिना किसी परेशानी के पठन-पाठन की प्रक्रिया जारी रख सकें। बयान के अनुसार दिल्ली सरकार ने 2018-19 में कुल 60,555 शिक्षकों को टैबलेट दिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS