रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों को अब दिल्ली सरकार देगी तीन वक्त का खाना, यह होगा मेनू

रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों को अब दिल्ली सरकार देगी तीन वक्त का खाना, यह होगा मेनू
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रैन बसेरों (night shelters) में रह रहे बेघर लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार (Delhi government) एक दिन में तीन वक्त का भोजन उपलब्ध (food available) कराएगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रैन बसेरों (night shelters) में रह रहे बेघर लोगों के लिए अब दिल्ली सरकार (Delhi government) एक दिन में तीन वक्त का भोजन उपलब्ध (food available) कराएगी। 6 महीने तक पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक चलाने के बाद यह फैसला लिया गया है। सरकार अक्षय पात्र फाउंडेशन ( Akshaya Patra Foundation) की सहायता से रैन बसेरों में तीनों समय भोजन मुहैया कराएगी।

यह सुविधा राष्ट्रीय राजधानी के 309 रैन बसेरों ( 309 night shelters) में उपलब्ध होगी। अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रैन बसेरों में रह रहे लोगों को ताजा नाश्ता, दोपहर और रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के तहत रैन बसेरों का संचालन किया जाता है। गर्मी के मौसम में रैन बसेरों में 6,000-8,000 लोग रहते हैं जबकि सर्दियों में 13,000 लोग रैन बसेरों में रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक रैन बसेरों में भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra Foundation) के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया है। और जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। जिससे सरकार और फाउंडेशन के बीच हुए समझौते के दौरान रैन बसेरों में रह रहे बेघर लोगों को भोजन मिलता रहेगा। वही भोजन में मिलने वाले मेनू की बात करें तो भोजन में रोटी, चावल, दाल और सब्जियां भी शामिल होंगी।

डीयूएसआईबी (DUSIB) एजेंसी को सब्सिडी के तौर पर 18.34 रुपये प्रति प्लेट देगी। खाना पकाने और रैन बसेरों (night shelters) में ले जाने का खर्च फाउंडेशन खुद उठाएगा। खाना जहांगीरपुरी, गोले मार्केट और बदरपुर डीएमसी स्थित किचन में खाना बनेगा। इसके अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अलग से पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।

Tags

Next Story