वायु प्रदूषण से लड़ाई को तैयार दिल्ली सरकार, मंत्री गोपाल राय ने जारी किया 15 प्वाइंट का एक्शन प्लान

वायु प्रदूषण से लड़ाई को तैयार दिल्ली सरकार, मंत्री गोपाल राय ने जारी किया 15 प्वाइंट का एक्शन प्लान
X
दिल्ली सरकार ने इस बार सर्दियों में होने वाले वायु प्रदुषण के निपटने के लिए 15 सूत्रीय एक्शन प्लान बनाने का फैसला किया है। इसी को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कई विभागों के साथ मीटिंग की और सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सौंपी।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली हर साल सर्दियों में भयंकर वायु प्रदूषण (Air Pollution) जूझती नजर आती है। लेकिन, इस बार वायु प्रदूषण से बेहतर लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने 15 सूत्री कार्य योजना (15 point action plan) बनाने की शुरुआत कर दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने सोमवार को कई विभागों की एक साथ संयुक्त बैठक ली। इस बैठक में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA), दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, दिल्ली परिवहन विभाग (डीटीसी), राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC), पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, सीपीडब्लूडी, पीडब्लूडी, ट्रांसपोर्ट विभाग, एनएचएआई, दिल्ली जल बोर्ड और एनडीएमसी के प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री ने कहा कि, "सभी विभागों को 15 फोकस बिंदु पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। सभी विभागों को 7 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को अपनी रिपोर्ट और सुझावों को सौंपने के निर्देश दिए गए है। विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट में कुछ कमी मिलती है, तो उसकी संशोधित रिपोर्ट को 10 सितंबर तक दुबारा सौंपने के निर्देश दिए गए है। जिसके आधार पर 15 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को विंटर एक्शन प्लान के तहत कार्ययोजना सरकार को सौंपे जाने के निर्देश हैं।"

किन विभागों को कौन सी जिम्मेदारी दी गई है -

  • पिछले कई सालों से दिल्ली में पराली के धुंए की की विकट समस्या देखी जा रही है। इस बार पराली से होने वाले प्रदुषण के लिए राजस्व एवं विकास विभाग को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  • धूल-मिट्टी से होने वाले प्रदुषण के लिए CPWD, I&FC, DSIIDC, PWD, MCD, DCB, NDMC, DDA , दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली मेट्रो और राजस्व विभाग को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  • वाहनों से होने वाले प्रदूषण दिल्ली सरकार हर साल ऑड-ईवन नियम भी लागू करती है। इस बार इसके लिए दिल्ली ट्रेफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट विभाग, DSIIDC, DTC, DMRC, GAD को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • खुले में कूड़ा जलाना भी वायु प्रदुषण के प्रमुख कारणों में से एक है। इस से होने वाले प्रदूषण के लिए इस बार विकास विभाग, दिल्ली फायर सर्विस, DDA और GAD,MCD,I&FC,NDMC,DCB को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • कारखानों और फक्ट्रियों से होने वाले प्रदूषण के लिए MCD,DSIIDC, DPCC और राजस्व विभाग को नोडल एजेंसी बनायागया है।
  • ग्रीन वॉर रूम को और बेहतर बनाने के लिए इस बार DPCC को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  • ग्रीन दिल्ली एप्प के लिए MCD को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • हॉटस्पॉट निगरानी के लिए MCD, DPCC, दिल्ली ट्रेफिक पुलिस, DDA और DSIIDC को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • स्मॉग टॉवर से होने वाले प्रदूषण लिए DPCC को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • ई-कचरा पार्क को प्रदूषण रहित बनाने के लिए DSIIDC और MCD को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए वन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • ईको/ अर्बन फार्मिंग के लिए पर्यावरण विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
  • जन भागीदारी को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी भी पर्यावरण विभाग को दी गई है।
  • पटाखों की रोक को और सख्त करने की जिम्मेदारी पर्यावरण विभाग और दिल्ली पुलिस की है।
  • दिल्ली में पिछले सालों में हमने देखा कि प्रदूषण को बढ़ाने में आसपास के राज्यों की भीमहत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी कारण केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों की सरकारों के साथ बेहतर संवाद स्थापित किया जाएगा, ताकि प्रदूषण रोकने के लिए एक कॉमन एक्शन प्लान अमल में लाया जा सके।

Tags

Next Story