दिल्ली सरकार ने शुरू की नई योजना, रजिस्ट्रेशन करने पर शादी और शिक्षा के लिए मिलेगी आर्थिक मदद

दिल्ली सरकार ने शुरू की नई योजना, रजिस्ट्रेशन करने पर शादी और शिक्षा के लिए मिलेगी आर्थिक मदद
X
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले मजदूरों को विभिन्न कार्यों के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत लड़कों की शादी के लिए 35 हजार और लड़कियों की शादी के लिए 51 हजार दिए जाएंगे।

दिल्ली सरकार ने 'मजदूर निर्माण' नाम से एक नई योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने वाले मजदूरों को शादी और शिक्षा के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि ये योजना कोरोना काल में आर्थिक संकट का सामना कर रहे मजदूरों के लिए शुरू की गई है।

शादी, शिक्षा और दुर्घटना पर मिलेगी आर्थिक मदद

इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले मजदूरों को विभिन्न कार्यों के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के तहत लड़कों की शादी के लिए 35 हजार और लड़कियों की शादी के लिए 51 हजार दिए जाएंगे।

इसके अलावा शिक्षा के लिए 500 रुपये और दुर्घटना होने पर 2 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें कि इसके लिए श्रमिक बोर्ड ने निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कैंप की शुरूआत की है।

किन मजदूरों को मिलेगा फायदा

बता दें कि इस योजना का फायदा बढ़ई, बार बाइंडर, बेलदार, कुली, मजदूर, चौकीदार, कंक्रीट मिश्रण करने वाले, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, सफेदी करने वाले पेंटर, प्लंबर, पीओपी लेबर, पंप ऑपरेटर, राजमित्री उठा सकते हैं।

इसके लिए 70 विधानसभाओं के कैंप लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। ये कार्य स्थानीय विधायकों की निगरानी में संपन्न किया जाएगा। जानकारी मिली है कि इसके लिए दिल्ली के मजदूर 11 सितंबर तक www.edistrict.delhigovt.nic.in रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Tags

Next Story