Delhi News: दिल्ली के दो सरकारी स्कूलों में नए RO प्लांट का उद्घाटन, राघव चड्ढा बोले- हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ

दिल्ली में स्कूलों (Delhi Schools) को बेहतर बनाने का सिलसिला जारी है। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) दिल्ली के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने पर ध्यान दे रही है। चाहे वे छात्रों की स्वास्थ्य की बात हो या वर्ल्ड क्लास इमारत बनाने की। हर काम को अच्छे से कर रहे है। इस बीच, दिल्ली के विधायक और जल बोर्ड उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने राजधानी के दो सरकार स्कूलों में नए RO प्लांट का उद्घाटन किया।
हमारी विधानसभा क्षेत्र के बुद्ध नगर और नारायणा में स्तिथ 2 सरकारी स्कूलों में नए RO प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट के लगने से दोनों स्कूलों में पढ़ रहे हज़ारों बच्चों को लाभ मिलेगा। Tata Power का धन्यवाद जिन्होंने CSR Initiative के तहत इन प्लांट को लगाने में अपना योगदान दिया। pic.twitter.com/YiTPkJ209K
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 29, 2021
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लगने से दोनों स्कूलों में पढ़ रहे हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा। इसके लिए टाटा पावर का धन्यवाद किया है। जिन्होंने इन प्लांट को लगाने में अपना योगदान दिया। इन स्कूलों में प्रति घंटे 500 लीटर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। बोर्ड के बयान के अनुसार इंद्रपुरी के एफ ब्लॉक में सरकारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा नारायणा विहार के सी ब्लॉक में सर्वोदय कन्या विद्यालय में रिवर्स ओस्मोसिस आरओ 11,000 लोगों की पेयजल मांग को पूरा करेंगे।
DJB उपाध्यक्ष @raghav_chadha ने इंद्रपुरी और नारयणा के 2 स्कून में RO प्लांट का उद्घाटन किया, 11,000 लोगों को मिलेगा फायदा।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) August 29, 2021
"दोनों स्कूलों में हर घंटे 500 लीटर पानी शुद्ध करने की क्षमता वाले रो लगाए गए हैं।
यह प्लांट छात्रों- शिक्षकों और स्थानीय लोगों में नई उम्मीद जगाएंगे। pic.twitter.com/IyCocm9qkS
चड्ढा ने कहा कि इन आरओ संयंत्रों की प्रति घंटे शुद्ध करके 500 लीटर पेयजल देने की क्षमता है। इससे प्रतिदिन करीब 11,000 लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी। इस मौके पर टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणेश श्रीनिवासन एवं टीपीटीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गर्ग भी मौजूद थे। चड्ढा ने कहा कि ये आरओ संयंत्र किसी भी घुले पदार्थ को कुशलता से निकाल देंगे और अच्छे स्वाद के पानी का उत्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब विद्यालय खुलें तो बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS