फीस रिंबर्स का तुरंत फैसला ले दिल्ली सरकार, दी चेतावनी

फीस रिंबर्स का तुरंत फैसला ले दिल्ली सरकार, दी चेतावनी
X
दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि दिल्ली सरकार नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को फीस रिंबर्स का तुरंत फैसला ले ताकि ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो, नहीं तो स्कूलों के सामने ऐसे बच्चों को आठवीं कक्षा के बाद स्कूलों से बाहर निकालने या फिर फीस मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि दिल्ली सरकार नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों को फीस रिंबर्स का तुरंत फैसला ले ताकि ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो, नहीं तो स्कूलों के सामने ऐसे बच्चों को आठवीं कक्षा के बाद स्कूलों से बाहर निकालने या फिर फीस मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने कहा कि मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा अधिकार कानून 2009 में ईडब्ल्यूएस /डीजी के बच्चों को कक्षा 8 तक पढ़ाने का प्रावधान है

जिसके बाद कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के ईडब्ल्यूएस /डीजी श्रेणी में पढ़ने वाले बच्चों के सामने संकट पैदा हो जाता है। क्योंकि निजी भूमि पर चलने वाले स्कूलों में 9वी क्लास से सरकार ऐसे बच्चों की फीस रीइंबर्समेंट पूरी तरह से बंद कर देती है जबकि डीडीए लैंड पर चलने वाले स्कूलों में 5 पर्सेंट बच्चे ही फीस देने के लिए बाध्य किए जाता है क्योंकि 20 पर्सेंट बच्चों को नौवीं से बारहवीं तक पढ़ाना डीडीए से जमीन लेने वाले स्कूलों के लिए अनिवार्य है जिसके लिए ऐसे स्कूलों को किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार से नहीं मिलती।

Tags

Next Story