दिल्ली में इस बार भव्य होगी छठ पूजा, 1100 घाटों के लिए सरकार ने इतने करोड़ का बजट किया जारी

दिल्ली में इस बार भव्य होगी छठ पूजा, 1100 घाटों के लिए सरकार ने इतने करोड़ का बजट किया जारी
X
दिल्ली सरकार ने छठ पूजा को भव्य बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए राजस्व विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने छठ पूजा (chhath puja) के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार छठ पूजा के लिए सरकार 1,100 घाट तैयार कर कर रही है। सरकार इन घाटों पर विशेष सुविधाएं भी देने वाली है, जिसके लिए दिल्ली सरकार ने 25 करोड़ के बजट की मंजूरी भी दे दी है। इसी की तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के राजस्व मंत्री मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने शुक्रवार को एक बैठक की, जिसमें छठ पूजा को लेकर हो रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। इस बैठक में बुराड़ी विधायक संजीव झा, दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों और संभागीय आयुक्त ने भाग लिया।

बैठक में राजस्व मंत्री ने सभी अधिकारीयों को छठ पूजा के सभी 1100 घाटों का सही ढ़ंग से प्रबंधन और संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने इस बार 25 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। दिल्ली में इस बार किसी भी श्रद्धालु को छठ पूजा में कोई दिक्कत नहीं होगी।

नोडल विभाग का काम कर रहा राजस्व विभाग

दिल्ली में इस बार छठ पूजा के सफल, सुरक्षित और इको फ्रेंडली तरीके से मानने के लिए राजस्व विभाग को नोडल डिपार्टमेंट बनाया गया है। राजस्व विभाग की ही निगरानी में ही सभी 1,100 घाटों का तैयारियां पूरी की जाएंगी। राजस्व विभाग ही इसके लिए सभी घाटों पर टेंट और बाकी जरूरी चीजें जैसे लाइट्स, साउंड सिस्टम, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन, पावर बैकअप आदि की व्यवस्था देखेगा। इसके लिए राजस्व विभाग दूसरे विभागों की भी मदद लेगा। साफ़ पानी की व्यवस्था का काम दिल्ली जल बोर्ड की सहायता से पूरा किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और एम्बुलेंस की तैनाती जैसे कामों में हेल्थ डिपार्टमेंट की मदद ली जाएगी। मोबाइल टॉयलेट वेन्स का इंतजाम डीयूएसआईबी और सुरक्षा व्यवस्था का काम दिल्ली पुलिस की सहायता से किया जाएगा। श्रद्धालुओं को कोई कैसी भी समस्या ना हो इसके लिए सभी घाटों पर सिविल डिफेंस वालंटियर्स भी तैनात रहेंगे।

Tags

Next Story