ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर दिल्ली सरकार सख्त, निगरानी के लिए तैनात किए अधिकारी

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर दिल्ली सरकार सख्त, निगरानी के लिए तैनात किए अधिकारी
X
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, नौ अधिकारियों की एक टीम ऑक्सीजन भरने के संयंत्रों पर तैनात रहेगी और चिकित्सकीय ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं की संचालन प्रक्रिया पर नजर रखेगी। इस आदेश में कहा गया है कि अधिकारी एजेंसी द्वारा खरीदी जाने वाली चिकित्सकीय ऑक्सीजन की पूरी खरीदारी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि खरीदी गई ऑक्सीजन की मात्रा को समर्पित रजिस्टर में उचित रूप से दर्ज किया गया है या नहीं।

Delhi Coronavirus Update दिल्ली में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे है। वहीं ऑक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसिविर (Remadesivir) की किल्लत होने लगी है। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की दवाईयों (Medicine) की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं इन जरूरी सामानों की कालाबाजारी की खबर सामने आ रही है। जिसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने यहां कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन एवं रेमडेसिविर दवा की कमी होने के मद्देनजर उनकी खरीदारी एवं आपूर्ति पर नजर (Monetring) रखने के लिए अधिकारियों (Officers) की दो टीम आज तैनात कीं।

नौ अधिकारियों की एक टीम ऑक्सीजन भरने के संयंत्रों पर तैनात रहेगी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, नौ अधिकारियों की एक टीम ऑक्सीजन भरने के संयंत्रों पर तैनात रहेगी और चिकित्सकीय ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं की संचालन प्रक्रिया पर नजर रखेगी। इस आदेश में कहा गया है कि अधिकारी एजेंसी द्वारा खरीदी जाने वाली चिकित्सकीय ऑक्सीजन की पूरी खरीदारी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि खरीदी गई ऑक्सीजन की मात्रा को समर्पित रजिस्टर में उचित रूप से दर्ज किया गया है या नहीं। आदेश में कहा गया है कि टीम दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में चिकित्सकीय ऑक्सीजन के वितरण पर नजर रखेगी। हर अधिकारी विशेष कार्य अधिकारी को रोजाना एक रिपोर्ट भेजेगा।

रेमडेसिविर टीकों की निगरानी के लिए 28 निरीक्षकों की टीम तैनात

दिल्ली सरकार ने एक अन्य आदेश जारी करके राष्ट्रीय राजधानी में रेमडेसिविर टीकों की दैनिक आधार पर आपूर्ति पर नजर रखने के लिए 28 निरीक्षकों को भी तैनात किया है। आदेश में कहा गया है कि दवा निरीक्षक ऑर्डर मिलने और कंपनी से वितरक या डीलर को उनकी आपूर्ति होने तक रेमडेसिविर टीके की पूरी खरीदारी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। इसमें कहा गया है कि टीम यह सुनिश्चित करेगी कि वितरकों एवं डीलरों को मिली दवा रिकॉर्ड में उचित तरीके से दर्ज हो।

कोरोना की दवाइयों के प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसके इलाज में मददगार दवाओं की आपूर्ति पर नजर रखने और उनके प्रबंधन के लिए दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने आदेश जारी किया कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण इस संक्रमण से निपटने में मददगार दवाओं की भारी कमी की रिपोर्ट मिलने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। 13 अप्रैल को जारी इस आदेश में कहा गया है कि इस हालात से निपटने और आमजन की मदद के लिए दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।

Tags

Next Story