Delhi News: दिल्ली सरकार DL को लेकर नई सुविधा का करेगी ऐलान, आवेदनकर्ता को मिलेगा ये फायदा

दिल्ली सरकार (Delhi Government) आम लोगों को सुविधा देने को लेकर कई महत्वपूर्ण काम कर रही है। ऐसे में दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को लेकर लोगों को नई सुविधा देने जा रही है। अब दिल्लीवासियों को डीएल में नाम या डेट ऑफ बर्थ (Name And Date Of Birth) की करेक्शन के लिए कार्यालय जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सभी काम ऑनलाइन के माध्यम से हो जाएगा।
इस बात की जानकारी दिल्ली परिवहन विभाग ने दी है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले ही लोगों को फेसलेस सुविधा (Faceless Facility) की सुविधा दी है। जिसे लोगों को फायदा मिल रहा है। इस योजना का लाभ भी मिलता दिखाई दे रहा है। विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में लर्नर लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को नाम और डेट ऑफ बर्थ के अलावा अन्य कोई सुधार या बदलाव करने की सुविधा देने जा रहा है।
इस सुविधा से ऐसे लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा जोकि लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में परिवहन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने एक आदेश पारित गया। आदेश के मुताबिक, अब सभी लाईसेंस धारक कुछ जरूरी दस्तावेजों के आधार पर अपने लाइसेंस में नाम और डेट ऑफ बर्थ के अलावा अन्य करेक्शन करवा सकेंगे। इस तरह की सुविधा का दिल्लीवासियों को कब से इंतजार था जो कि दिल्ली सरकार ने अब जाकर इस पर विचार कर रही है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) इस बारे में जानकारी देते हुए ट़वीट किया कि जनता की मांग पर परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को लाइसेंस में नाम और जन्मतिथि सही करने का विकल्प देने का निर्णय लिया है। जल्द ही सभी लाइसेंस धारक आदेश में लिखे दस्तावेजों के जरिए लाइसेंस में अपना नाम और जन्मतिथि सही करने के लिए आवेदन कर सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS