दिल्ली अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार देगी मुआवजा, कही ये बात

मुंडका अग्निकांड (Mundka fire) और जामिया नगर रेस्तरां (Jamia Nagar restaurant)में जान गंवाने वाले 29 लोगों के परिजनों को दिल्ली सरकार (Delhi government) 10-10 लाख रुपये की आर्थिक साहयता (Financial aid) देने का ऐलान किया है। सरकार ने अनुग्रह राशि देने के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दोनों अग्निकांडों में घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।
राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी है। ज्ञात हो कि 13 मई 2022 को मुंडका इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। भीषण आग (Massive fire) में लोगों को बचने तक का मौका भी नहीं मिला था। वहीं, 14 अप्रैल 2022 को जामिया नगर इलाके में वफ़ल मेनिया नाम के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे।
सरकार यह अनुग्रह राशि सभी मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में दे रही है। मुंडका अग्निकांड के समय मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के लिए एक-एक लाख रुपये दिए गए थे। उसके बाद मृतक की डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार किया गया।
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police) से डीएनए प्रोफाइलिंग रिपोर्ट का इंतजार करते हुए शेष राशि नहीं दी गई। कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने कहा कि हम समझते हैं कि कोई भी अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि इस सहायता से परिवार के सदस्यों को किसी तरह की मदद मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS