खुशखबरी! खाना खाने के शौकीनो के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी इन इलाकों को Food Hubs, मिलेंगे रोजगार के अवसर

खुशखबरी! खाना खाने के शौकीनो के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी इन इलाकों को Food Hubs, मिलेंगे रोजगार के अवसर
X
राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों एक और बड़ी सौगात दी। केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार अगले 5 साल में दिल्ली में 20 लाख युवाओं को रोजगार देगी।

राजधानी दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों एक और बड़ी सौगात दी। केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार अगले 5 साल में दिल्ली में 20 लाख युवाओं को रोजगार देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मजनू का टीला (Majnu Ka Tila) और चांदनी चौक (Chandni Chowk) को फूड हब (Food Hub) के रूप में विकसित किया जाएगा।

इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा रहेगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को फूड कैपिटल ऑफ इंडिया माना जाता है। दिल्ली के लोगों को खाने-पीने का बहुत शौक है। दिल्ली में हर तरह का खाना मिलता है। साऊथ इंडियन, मराठी, बंगाली, गुजराती, किसी भी तरह का खाना ही दिल्ली में मिलता है।

उन्होंने कहा दिल्ली के सभी फूड हब (Food Hub) विकसित किए जाएंगे। हमारे पास इन्हें विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा, 'हम उनके भौतिक बुनियादी ढांचे को ठीक करेंगे और फिर खाद्य सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे। इसके बाद उस फूड हब की ब्रांडिंग की जाएगी ताकि देश-दुनिया से लोग आ सकें। केजरीवाल ने कहा, 'हम पहले चरण में पायलट आधार पर दो फूड हब स्थापित कर रहे हैं। ये मजनू का टीला (Majnu Ka Tila) और चांदनी चौक (Chandni Chowk) है।

इसको लेकर मनीष सिसोदिया कई बैठक की हैं। हम इसके लिए एक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित कराएंगे, ताकि इन दोनों फूड हब को कैसे डिजाइन किया जा सके। यह काम 6 हफ्ते में हो जाएगा। उनके अनुभव के आधार पर बाकी फूड हब विकसित किए जाएंगे। इससे काफी रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा पिछले कुछ वर्षों में हमने 12-13 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले 5 साल तक 20 लाख नौकरियां देने का है।

Tags

Next Story