टीकाकरण में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार निजी स्कूलों में लगाएगी कैंप

देश की राजधानी में 9वीं से 12वीं कक्षा (9th to 12th class) के छात्रों के लिए स्कूल खोले हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। इसी बीच दिल्ली सरकार(Delhi government) की ओर से हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार सरकारी स्कूलों के 95 फीसदी छात्रों को वैक्सीन (Vaccine) की पहली खुराक लगाई गयी है, जबकि निजी स्कूलों में 65 फीसदी छात्रों को ही वैक्सीन लगी है।
निजी स्कूलों में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए प्रशासन टीकाकरण शिविर आयोजित(Vaccination camp organized) करेगा। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे। सरकारी स्कूलों में पिछले दो साल से टीकाकरण शिविर चल रहे हैं। वहीं जब युवाओं के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई निजी स्कूलों ने स्कूलों से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था।
लेकिन अब शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा निजी स्कूलों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिन छात्रों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज या दूसरी डोज नहीं ली है, वे समय पर वैक्सीन लगवाएं। दिल्ली सरकार(Delhi government) के मुताबिक दिल्ली में 10 लाख 14 हजार युवा वैक्सीन के लिए पात्र हैं।
जिसमे से 3 लाख 30 हजार निजी स्कूल , 7 लाख 50 हजार सरकारी स्कूल और करीब 50 हजार छात्र सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के हैं। दिल्ली सरकार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 15 फरवरी तक 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में 8 लाख 92 हजार 574 वैक्सीन की पहली खुराक और 3 लाख 46 हजार 984 वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS