Delhi School: दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में शुरू करेगी 'अल्पाहार अवकाश', खाने में ये मिलेंगे सामान

Delhi School: दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में शुरू करेगी अल्पाहार अवकाश, खाने में ये मिलेंगे सामान
X
दिल्ली सरकार बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए अपने विद्यालयों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने जा रही है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्कुलर में समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया है।

Delhi School: दिल्ली सरकार बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए अपने विद्यालयों में अल्पाहार अवकाश शुरू करने और माता-पिता के लिए परामर्श सत्र आयोजित करने जा रही है। इसको लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर भी जारी किया है।

दिल्ली सरकार के सर्कुलर के अनुसार विद्यालयों को समय-सारिणी में 10 मिनट का अल्पाहार अवकाश शामिल करने का निर्देश दिया गया है। उसके अनुसार यह अवकाश भोजनावकाश से ढाई घंटे पहले होना चाहिए। विद्यालयों से अल्पाहार के लिए साप्ताहिक चार्ट तैयार करने को कहा गया है और उसमें प्रतिदिन मौसम के फल, अंकुरित अनाज, भुने चने, मूंगफली आदि में से कोई तीन विकल्प पेश करने को कहा गया है।

इसके साथ ही विभाग अपने सर्कुलर में विद्यालयों को गृह विज्ञान के अध्यापकों के परामर्श से कक्षावार परामर्श सत्र आयोजित करने तथा स्वास्थ्यवर्धक आहार और अध्ययन एवं शारीरिक गतिविधियों, शारीरिक विकास के बीच संबंध पर विस्तार से बताने को भी कहा है।

बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अल्पाहार अवकाश शुरू होने के बाद से बच्चों को एक अतिरिक्त भोजन मिलेगा। जो पोषण संबंधी अंतर को कम करेगा और कुपोषण से बच्चों को बचाने में काफी मदद मिल सकती है। इसी के चलते दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें मौसमी फल, अंकुरित अनाज, सलाद, भुने हुए चने और मूंगफली शामिल करने के लिए कहा गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के अनुसार योजनाकार प्रत्येक कक्षा में प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

Tags

Next Story