दिल्ली में महंगी हुई बिजली, DERC के फैसले के बाद सरकार ने जारी किया बयान

Delhi News: दिल्ली विद्युत नियामक (delhi electricity regulator) आयोग द्वारा कुछ दिन पहले एक बयान जारी कर कहा गया था कि दिल्ली में बिजली के कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसपर दिल्ली सरकार (Delhi Government) का बयान सामने आया है। सरकार का कहना है कि इस बढ़ोतरी का सीधा प्रभाव जनता पर नहीं पड़ेगा। सरकार का कहना है कि पवार परचेज एग्रीमेंट (Pawar Purchase Agreement) के मुताबिक बिजली की कीमतों में उतार चढाव आते रहते है। इसी वजह से ठंड में बिजली सस्ती और गर्मी में थोड़ी महंगी हो जाती है। सरकार का कहना है की यह प्रक्रिया हर तिमाही पर एग्रीमेंट के तहत बदलते रहता है।
दिल्ली सरकार ने दी रेट बढ़ाने की इजाजत
दिल्ली बिजली विभाग ने बीएसईएस (BSES) को मंजूरी देते हुए पवार एक्सचेंज एग्रीमेंट के मुताबिक बिजली दर बढ़ने की मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि इसपर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार को लेना था कि बिजली दर (power rate) में बढ़ोतरी को उपभोक्ताओं के बिल में सामिल किया जायेगा या नहीं। इसपर सरकार का बयान सामने आया है जिसमे साफ कर दिया गया है की इस बढ़ोतरी का प्रभाव ग्राहकों पर सीधे तौर पर नहीं पड़ेगा। यह दिल्ली के जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के बयान के बाद सभी का ध्यान दिल्ली सरकार के निर्णय पर टिकी हुई थी।
Also Read : Delhi Rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, FSL जांच में जुटी
दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा कि बिजली का दाम कोयले और गैस की कीमतों पर निर्भर करता है। इसके पहले भी जब विभाग ने एग्रीमेंट के तहत दर बढ़ाया था तो सरकार ने बिजली कंपनियों को इसका खर्च खुद उठाने को कहा था। तब भी लोगों के बिल में कोई अंतर नही आया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS