दिल्ली सरकार का फैसला, 13 अक्टूबर से खोला जाएगा अक्षरधाम मंदिर

दिल्ली सरकार का फैसला, 13 अक्टूबर से खोला जाएगा अक्षरधाम मंदिर
X
क्षरधाम मंदिर में एग्जीबिशन हॉल को बंद रखने का फैसला लिया गया है. जबकि मंदिर में आने वालों के लिए केवल म्यूजिकल फाउंटेन खुलेगा। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

दिल्ली में कई महीनों से बंद अक्षरधाम मंदिर को फिर से खोला जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इसकी जानकारी दी है। अक्षरधाम मंदिर 13 अक्टूबर से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि दिल्ली में कोरोना प्रभाव कम नहीं हुआ लेकिन धीरे-धीरे लगी पाबंदियों को खत्म किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, लंबे समय के लिए पाबंदियां नहीं लगा जा सकता और इसलिए अक्षरधाम मंदिर को खोलने का फैसला किया गया है।

इसे खोलने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। अक्षरधाम मंदिर में केवल शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच ही खोला जाएगा। वहीं सीमित संख्या में लोगों की एंट्री हो पाएगी। इस दौरान जो लोग अंदर रहेंगे वे ही 8 बजे तक भीतर दर्शन कर सकेंगे।

मंदिर में प्रवेश से पहले गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और इसके बाद ही मंदिर के अंदर एंट्री हो पाएगी। साथ ही कोरोना को देखते हुये मंदिर में मास्क महनना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को दूर-दूर बैठाया जाएगा। मंदिर परिसर में लोगों के लिए दुकानें भी खुली रहेगी। अक्षरधाम मंदिर में एग्जीबिशन हॉल को बंद रखने का फैसला लिया गया है. जबकि मंदिर में आने वालों के लिए केवल म्यूजिकल फाउंटेन खुलेगा। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

आपको बता दें कि मार्च के महीने में बीएपीएस स्वामी नारायण संस्था ने दुनियाभर में अपने मंदिरों को अस्थाई तौर पर बंद करते हुए वॉलेंटियर्स, विजिटर्स और स्थानीय समुदायों के स्वास्थ्य के लिए नियमित गतिविधियों को रोकने का ऐलान किया था।

Tags

Next Story