दिल्ली सरकार का सभी स्कूलों को निर्देश, मच्छरों को रोकने के लिए एक दिन का 'शुष्क दिवस' मनाएं

दिल्ली सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया। सरकार ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए हफ्ते में एक दिन 'शुष्क दिवस' मनाएं। इस दिन कूलर, फूलदान, पक्षियों के पानी के बर्तन, पानी के कंटेनर, ठहरे हुए पानी की जांच करें और उसे साफ करें। यह कदम डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों को लेकर स्कूली छात्रों को जागरुक करने के अभियान का हिस्सा है। सभी स्कूलों को नोडल अधिकारी को नियुक्त करने का निर्देश भी दिया गया है जो वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिम्मेदार हो।
शिक्षा निदेशालय ने स्कूल के प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में कहा है कि बरसात का मौसम डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के लिए बहुत अनुकूल होता है जो हर साल इस समय फैलती हैं। यह मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियां हैं। अगर निवारक उपाय नहीं किए जाएं तो कभी कभी यह महामारी का रूप ले लेती हैं। निदेशालय ने कहा कि किसी भी बीमारी को नियंत्रण करने का बेहतरीन तरीका रोकथाम है। प्रकोप को नियंत्रित करने तथा रोकने के लिए यह अहम है कि मच्छरों के प्रजनन को रोका जाए और छात्रों को इस बारे में जागरूक किया जाए।
निदेशालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण सभी स्कूल छात्रों के लिए बंद हैं। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया जाता है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर छात्रों को घर में ही इसका अनुसरण करने के लिए निर्देशित करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS