दिल्ली सरकार ने जिम, होटल और सप्ताहिक बाजार खोलने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा

दिल्ली सरकार ने जिम, होटल और सप्ताहिक बाजार खोलने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा
X
दिल्ली सरकार ने अनलॉक-3 में जिम, होटल और सप्ताहिक बाजार खोलने के लिए मंजूरी दी थी जिसको दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अगले दिन इस फैसले को रद्द कर दिया गया था। उन्होंने बताया था कि कोविड-19 का संकट अभी टला नहीं और लगातार मामले बढ़ रहे या कभी कम हो रहे है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रहे है। वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। इसी बाबत में केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली में जिम, होटल और सप्ताहिक बाजार खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा।

दिल्ली सरकार ने अनलॉक-3 में जिम, होटल और सप्ताहिक बाजार खोलने के लिए मंजूरी दी थी जिसको दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अगले दिन इस फैसले को रद्द कर दिया गया था। उन्होंने बताया था कि कोविड-19 का संकट अभी टला नहीं और लगातार मामले बढ़ रहे या कभी कम हो रहे है।

खतरा बना हुआ है। इसलिए इस फैसले को रद्द किया गया था। वहीं दिल्ली सरकार ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप ही हम यह तीनों चीजों को खोलना चाह रहे है। क्योंकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण काबू में है। वहीं अन्य राज्यों में कोरोना से हालात लगातार खराब हो रहे है। तरंतु फिर भी वहां जिम, होटल और सप्ताहिक बाजार खुले हुये है। लेकिन दिल्ली में लोगों को रोजगार और अपने काम करने से रोका जा रहा है।

आपकों बता दें कि पिछले शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करते हुये दिल्ली में जिम, होटल और सप्ताहिक बाजारों को सात दिनों के लिए ट्रायल पर खोलने की मंजूरी दी थी परंतु उपराज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुये इस फैसले को टाल दिया गया था। इसके बाद उपराज्यपाल की दखल को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र को पत्र लिखा था और मांग की थी कि उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के किसी फैसले में हस्तक्षेप न करें।

Tags

Next Story