Delhi Green Crackers: दिल्ली में आज से 'एंटी क्रेकर' अभियान शुरू, जानें किन स्थानों पर आप फोड़ सकते हैं ग्रीन पटाखे

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ त्योहार का सीजन भी शुरू हो चुका है। दिवाली, छठ पूजा और गुरु पर्व पास में है। ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये दिल्ली सरकार ने 'एंटी क्रेकर' अभियान पूरे दिल्ली में शुरू किया है जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) की 11 टीमें, सभी संबंधित SDM और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सभी पटाखों के दुकानों का दौरा करें लोगों से अपील की है कि पटाखे न जलाएं।
लेकिन जो लोग पटाखे जलाना चाहते है उनके लिए भी दिल्ली सरकार ने 824 से ज्यादा जगहों की सूची बनाई है। जहां पर जाकर सिर्फ ग्रीन पटाखे ही फोड़ सकते है। दिल्ली सरकार ने पटाखे फोड़ने का समय भी निर्धारण कर चुकी है। दिवाली वाले दिन आप इन स्थानों पर रात 8 बजे से रात के 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ सकते है।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नई सड़क के पटाखों के दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिल्ली में जितने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे हैं उस पर बैन लगा दिया गया है। केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति है।
आज से एंटी क्रेकर अभियान पूरे दिल्ली में शुरू किया गया है जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC)की 11 टीमें, सभी संबंधित SDM और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सभी पटाखों के दुकानों का दौरा करें: दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय https://t.co/BuhkyRlNGT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने कहा कि हम चाहते है कि एक अभियान के तहत दिल्ली में कम से कम पटाखे या फिर पटाखे न ही फोड़ा जाएं। जैसा की हम सबको पता है कि पटाखे से पर्यावरण को कितना नुकसान होता है। वैसे भी पहले से ही दिल्ली प्रदूषण के आगोश में है और दूसरी तरफ सर्दी में कोरोना संक्रमण फैसने का भी डर लोगों का सता रहा है। इन सबको देखते हुये ही दिल्ली सरकार लोगों से अपील करती है कि पटाखे न ही फोड़े तो ही बेहतर रहेगा।
दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखे फोड़ने के लिए जो 824 स्थान बताई है जो कि इस प्रकार है लक्ष्मीबाई नगर में रामलीला मैदान, करोल बाग में अजमल खान पार्क, मोती नगर में सुदर्शन पार्क, दिल्ली छावनी में वेस्ट महराम नगर, साकेत में होटल लीला के सामने सीबीडी ग्राउंड और गांधी पार्क, पार्क, खाली प्लॉट, स्कूल के खेल के मैदान और शहर के 272 नगरपालिका वार्डों के सभी खुले मैदान शामिल हैं. छ प्रमुख स्थानों में मयूर विहार में बुद्ध पार्क, चाणक्यपुरी के बी ब्लॉक में एक पार्क भी शामिल है। प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के 2018 के फैसले के मुताबिक दिल्ली में सिर्फ ग्रीन पटाखे बनाने, बेचने और इस्तेमाल करने की इजाजत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS