दिल्ली: GTB अस्पताल के अंदर पुलिस पर फायरिंग कर कैदी को छुड़ा ले गए गुंडे, 1 बदमाश ढेर

दिल्ली: GTB अस्पताल के अंदर पुलिस पर फायरिंग कर कैदी को छुड़ा ले गए गुंडे, 1 बदमाश ढेर
X
जानकारी के मुताबिक, मंडोली जेल से कुलदीप नाम के बदमाश को पुलिस जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी, उसी को छुड़ाने के लिए उसके साथियों ने फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया। हालांकि कुलदीप मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

Delhi Encounter दिल्ली में आज दो ताबड़तोड़ मुठभेड़ की घटना हुई है। एक में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी मुठभेड़ की खबर जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) से आई है। जहां अस्पताल के बाहर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (Police and Criminal Encounter) हुई है। जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया और एक जख्मी हो गया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मंडोली जेल से कुलदीप नाम के बदमाश को पुलिस जीटीबी अस्पताल लेकर आई थी, उसी को छुड़ाने के लिए उसके साथियों ने फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया। हालांकि कुलदीप मौके का फायदा उठाकर भाग गया। कुलदीप को छुड़ाने आए बदमाशों की संख्या पांच थी, जो स्कॉर्पियो गाड़ी और मोटरसाईकिल से अस्पताल परिसर में दाखिल हुए थे। कुलदीप, कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है। उस पर हत्या जैसे 70 से अधिक केस दर्ज हैं।

पुलिस फायरिंग में मारे गए बदमाश की पहचान अभी तक नहीं हुई हैं। कुलदीप दिल्ली और हरियाणा से वांटेड था। उसे कुलदीप उर्फ फज्ज़ा के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा था। 2020 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। वहीं आज फायरिंग की वारदात अस्पताल के अंदर हुई। जहां बदमाश लाल मिर्ची पाउडर लेकर आए थे। उन्होंने पहले बटालियन के इंचार्ज पर मिर्ची पाउडर फेंका और फिर बदमाश कुलदीप को छुड़ा कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश मौके पर मारा गया जबकि एक घयाल हो गया।

Tags

Next Story