Delhi Gym Owner Murder: जिम में घुसकर मालिक हत्या, मारी तीन गोलियां

Delhi Gym Owner Murder: जिम में घुसकर मालिक हत्या, मारी तीन गोलियां
X
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शुक्रवार को गोलियों की गड़गड़ाहट से उस समय गूंज उठी जब एक जिम मालिक की उसके ऑफिस में ही हत्या कर दी गई।

Delhi Gym Owner Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शुक्रवार को गोलियों की गड़गड़ाहट से उस समय गूंज उठी जब एक जिम मालिक की उसके ऑफिस में ही हत्या कर दी गई। ईस्ट दिल्ली में स्थित एक एनर्जी जिम (Energie Gym) के मालिक महेंद्र अग्रवाल (Mahendra Agarwal) को तीन बदमाशों ने उनके ऑफिस में जाकर गोली मारी है। जिसमें जिम मालिक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार यानी 30 दिसंबर को हुई है। जानकारी के अनुसार जिम मालिक महेंद्र अग्रवाल पर तीन गोलियां चलाई गई थी, जिसमें से एक गोली उसके सिर पर लगी थी।

बता दें कि शुक्रवार की रात को महेंद्र अग्रवाल अपनी जिम के ऑफिस में काम कर रहे थे। इसी दौरान करीब रात आठ बजे तीन बदमाश आए और उन पर गोलियां बरसा दी। जानकारी के अनुसार महेंद्र अग्रवाल कई जिम के मालिक है। इसके साथ ही वह जिम से जुड़े सामानों का बिजनेस भी करते हैं। महेंद्र अग्रवाल को जिस एनर्जी जिम के ऑफिस में गोली मारी है वह प्रीत विहार के विकास मार्ग पर स्थित है।

हत्या की सूचना मिलने पर जिम पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाने की टीम, स्पेशल स्टाफ और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV) चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक कर गोली चलाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस जिम मालिक महेंद्र के परिजनों से भी बातचीत कर जानने की कोशिश कर रही है कि क्या कोई दुश्मनी तो नहीं थी, या फिर किसी से कोई लेनदेन था। पुलिस ने बताया की इस मामले में लगातार पूछताछ कर जांच जारी है।

Tags

Next Story