Delhi Dengue: डेंगू मरीज को मच्छरदानी में नहीं रखा, स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज ने स्टाफ को लगाई फटकार

हरिभूमि न्यूज, नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों के चलते मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Health Minister Saurabh Bhardwaj) ने अधिकारियों के साथ दिल्ली सरकार के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बिना मच्छरदानी के डेंगू मरीज लेटे पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए मौजूदा स्टाफ को फटकार लगाई और तुरंत प्रभाव से उस मरीज को अलग बेड पर चारों तरफ मच्छरदानी लगाकर, उसके इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि यदि डेंगू के मरीजों और अन्य मरीजों को एक साथ रखा जाए तो डेंगू (Dengue) के फैलने की संभावना बनी रहती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए डेंगू के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
भारद्वाज ने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग (Emergency Department) में मौजूद डॉक्टरों (Doctors) से वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही साथ मौके पर मौजूद मरीजों से भी अस्पताल (Hospital) की व्यवस्था के बारे में बातचीत की। अस्पताल में रोजाना किस प्रकार के मरीज आ रहे हैं, डेंगू के मरीजों की क्या स्थिति है, इन सभी परिस्थितियों की जानकारी के लिए अस्पताल में मेंटेन किए जाने वाले रजिस्टर की जांच की। रजिस्टर में मौजूद बुखार के मरीजों से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने खुद जाकर बात की, उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। भारद्वाज ने रजिस्टर में से लगभग 10 बुखार के मरीजों के नाम चिन्हित किए, उनसे जाकर बातचीत की उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। इन 10 बुखार के मरीजों में केवल एक मरीज डेंगू का मरीज था, बाकी सभी को सामान्य बुखार हुआ था।
डेंगू के चलते सरकार की तैयारियां तेज
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया क्योंकि इस वर्ष दिल्ली में बारिश समय से बहुत पहले हुई, सामान्यतः बारिश जून-जुलाई के महीने में आती है, जबकि इस बार अप्रैल-मई जून-जुलाई चारों महीने लगातार दिल्ली में बारिश हुई है। इसके चलते दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए हम लगातार सभी अस्पतालों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं, डेंगू से निपटने के लिए अस्पतालों में क्या तैयारियां की जा रही हैं, इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। भारद्वाज ने बताया की सरकार युद्ध स्तर पर डेंगू से निपटने के लिए काम कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा को आने से टाला जा सके।
भोजन वितरण विधि में सुधार के दिए निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ ने भोजन वितरण की विधि को देखकर नाराजगी जताई। दरअसल भोजन वितरण करने वाला कर्मचारी सभी मरीजों और परिजनों को खाने का सामान उनके हाथ में ही पकड़ा रहा था, जिसको लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज बेहद नाराज हुए, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश जारी किए, कि मरीजों को खाना प्लेट में रख कर दिया जाए, इस प्रकार भोजन वितरण से बीमारियां और अधिक फैलने की संभावना रहती है।
Also Read: Delhi: फेलोशिप मामले में अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ या कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही अस्पताल में पाई गई तो जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS