दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती, कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अचनाक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार देर रात सांस लेने में परेशानी हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल की सांतवीं मंजिल पर कमरे में भर्ती किया गया है, जहां पर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल
अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह कोरोना वायरस जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का सैंपल भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है।
बता दें कि ठीक एक सप्ताह पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट हुआ था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। खबरों की मानें को सत्येंद्र जैन शुगर पेसेंट हैं, ऐसे में इलाज के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक निजी सचिव समेत उनके कार्यालय के चार लोग अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS