दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव
X
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सत्येंद्र जैन की हालात पहले से अभी स्थिर है। हालांकि वह अभी भी बुखार से पीड़ित है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया जा रहा है कि उनके हालात में पहले से काफी सुधार है। हालांकि अभी भी बुखार से पीड़ित है। इसके लिए उन्हें डॉक्टर के निगरानी में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब होने के चलते मंगलवार को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट कर अस्पताल में अपने एडमिट होने की जानकारी दी थी। कोरोना लक्षण के तहत सत्येंद्र जैन का सैपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि पिछले सप्ताह सीएम अरविंद केजरीवाल का भी कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Tags

Next Story