Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए कोरोना संक्रमित, राजीव गांधी अस्पताल में हैं भर्ती

Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हुए कोरोना संक्रमित, राजीव गांधी अस्पताल में हैं भर्ती
X
Coronavirus:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बुधवार की रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित बताया गया है।

Coronavirus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस समय वो राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती हैं।

बुखार है कम

रिपोर्ट के अनुसार, सत्येंद्र जैन का बुखार अब कम है। हालांकि उन्हें सांस लेने में अभी भी दिक्कत हो रही है। मंगलवार को जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बुधवार की रिपोर्ट में उन्हें कोरोना संक्रमित बताया गया है।

स्वास्थ्य से जुड़े कामों में थे सक्रिय

रिपोर्ट के अनुसार, सत्येंद्र जैन लगातार स्वास्थ्य से जुड़े मामलों पर ध्यान दे रहे थे। अमित शाह की मीटिंग में भी वो मौजूद थे। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना मामले से जुड़ी सभी बैठकों में उनकी भागीदारी होती थी।

Tags

Next Story