दिल्ली हाइकोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज खोलने की दी इजाजत, 50 लोग ही पढ़ सकेंगे नमाज

Delhi Coronavirus Update दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने गुरुवार को निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) मस्जिद (Masjid) खोलने की इजाजत दे दी। आपको बता दें कि बुधवार से दिल्ली समेत देशभर में रमजान (Ramzan) का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ज्यादातर लोग अपने घरों में ही पांच वक्त का नमाज अदा कर रहे है। लेकिन हाइकोर्ट ने रमजान के दौरान 50 लोगों को दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करने की इजाजत दे दी। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने निजामुद्दीन पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया के वो दिन में पांच बार 50 लोगों को मस्जिद बंगले वाली की पहली मंजिल पर नमाज के लिये प्रवेश की इजाजत दें।
दिल्ली वक्फ बोर्ड की मांग को अदालत ने किया खारिज
दिल्ली वक्फ बोर्ड की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने मांग की थी कि संख्या बढ़ाई जाए और मस्जिद की अन्य मंजिलों के इस्तेमाल की भी इजाजत दी जाए, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अदालत ने हालांकि उन्हें इस आशय का अनुरोध थाना प्रभारी के समक्ष करने की इजाजत दे दी। अदालत ने कहा कि एसएचओ बोर्ड द्वारा दिये गए ऐसे किसी आवेदन पर कानून के मुताबिक विचार कर सकते हैं। अदालत ने यह भी कहा कि उसका आदेश राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी अधिसूचना से प्रभावित हो सकता है।
दिल्ली में एक दिन आए सबसे अधिक मामले
इसी बीच, दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 17,282 नये मामले सामने आये जो अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। साथ ही, यहां 100 से मरीजों की मौत हो गई। विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 104 मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद यहां इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,540 हो गयी है। शहर में संक्रमण दर बढ़कर 15.92 प्रतिशत हो गयी है। इस महामारी की तीसरी लहर तक दिल्ली में एक दिन के सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर , 2020 को सामने आये थे और 18 नवंबर को यहां सबसे अधिक 131 मौतें हुई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS