दिल्ली में MCD डॉक्टर्स की सैलरी नहीं मिलने को लेकर कोर्ट में कल सुनवाई

दिल्ली में डॉक्टर्स सैलरी नहीं मिलने को लेकर नाराज है, इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कल इस पर सुनवाई करना का फैसला लिया है। इससे पहले दिल्ली में स्थिति 2 हॉस्पिटल्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भुगतान नहीं होने पर धमकी देते हुए इस्तीफे की बात की है।
अब जब दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है, और शुक्रवार को इसपर सुनवाई तारीख तय की है इसके बाद डॉक्टर्स को राहत जरूर मिली है। दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल के RDA ने अडिशनल एमएस को पत्र लिख इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा है। इसके तहत डॉक्टर्स को तीन महीनों की सैलरी नहीं दी गई है, जबकि कोरोना काल में ये डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर काम कर रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि सैलरी नहीं मिलने की स्थिति में डॉक्टर्स को किराया देने, आने जाने के खर्च जैसे बेसिक खर्चों में भी परेशानी हो रही है। सामूहिक इस्तीफे की बात कहते हुए कहा गया है कि डॉक्टर्स को तुरंत सैलरी (16 जून तक) दी जाए।
Delhi High Court takes suo-motu cognisance of reports related to non-payment of salaries to MCD (Municipal Corporation of Delhi) doctors in government hospitals in the national capital. Court to hear the matter tomorrow. pic.twitter.com/luTLjftZxz
— ANI (@ANI) June 11, 2020
दिल्ली में कोरोनावायरस
दिल्ली में कोरोनावायरस को लेकर दिन प्रति दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। 11 जून बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 1877 नए केस आए हैं, जो अभी तक एक दिन में आने वाले केस में सर्वाधिक है। दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 65 लोगों की मौत भी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS